बड़े नेताओं ने देशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं
छठ पूजा पर शनिवार को पहला अर्घ्य दिया गया. इसी दौरान बड़े नेताओं ने देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं. इनमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, समेत अन्य नेता भी शामिल रहे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छठ पूजा की लोगों को शुभकानाएं देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. आइए, छठ पूजा पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें. मेरी कामना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए और हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे,
वही, गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.’
POSTED BY
RANJANA