बजट में अच्छे विचार और विवेक के आधार पर बेहतर उपाय किए गए: सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा लोकसभा में पिछले सप्ताह पेश बजट में प्रोत्साहन के अच्छे विचार और विवेक के आधार पर बेहतर उपाय किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने मुंबई में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि बजट में पहले से चल रही वृद्धि दर में सुस्ती के सभी अनुभवों को शामिल किया गया है। उन सभी मामलों में सरकार को प्रोत्साहन देना पड़ा था।
उन्होंने कहा, ‘हमने वृहद आर्थिक बुनियाद को ध्यान में रखा और यह सुनिश्चित किया कि उपभोग बढ़ाने तथा साथ में निवेश सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन, जो आज के समय की आवश्यकता हैं, मुहैया कराए जाएं।
RANJANA