बच्चों को पढ़ाई के साथ प्रदेश की विभूतियों से भी मिलाएं: आनंदी बेन
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विवि में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय नेशनल सीएसआर कॉन्क्लेव के समापन सत्र में कहा कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों को पढ़ाई के साथ प्रदेश की विभूतियों से भी मिलाएं जिससे बच्चे उनसे आगे बढ़ने की प्रेरणा लें। इसी दौरान उन्होंने यूपी को बेसिक शिक्षा में 2022 तक प्रोत्साहक प्रदेश बनाने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने कहा कि यूपी से कई सैन्य अधिकारी निकले हैं। कई पद्मश्री, पद्मविभूषण प्राप्त विभूतियां, अच्छे लेखक, कलाकार और साहित्यकार भी हैं। बच्चों को इनसे मिलाकर बातचीत कराएं जिससे बच्चे आगे बढ़ने की प्रेरणा लें।
RANJANA