बचा सकती हैHIV Aids से यह वैक्सीन

वैज्ञानिकों ने अब तक कई खतरनाक बीमारियों के लिए वैक्सीन तैयार कर ली है लेकिन एचआईवी एड्स और कैंसर जैसी कुछ जानलेवा बीमारियां बची हुई है जिनकी वैक्सीन तैयार करने के लिए प्रयास चल रहे हैं। तो वहीँ एचआईवी एड्स के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसके वायरस के स्ट्रेन कई तरह के होते हैं जिससे एक सिंगल वैक्सीन इसके मुकाबले में फेल हो जाती है।
हाल ही में एचआईवी वैक्सीन के ट्रायल में काफी अच्छे नतीजे मिले हैं। यह ट्रायल साउथ अफ्रीका में रहने वाले लोगों पर हुआ है। इसकी रिपोर्ट साइंस ट्रांसलेशन मेडिसिन में छपी है। HIV Vaccine Trials Networks की एमडी और को- प्रिंसिंपल ग्लेंडा ग्रे ने स्टडी को लीड किया है।
तो वहीँ सूत्रों के मुताबिक इस वैक्सीन से एड्स फैलाने वाले वायरस से मुकाबला करने के लिए काफी मात्रा में सेल्स का प्रॉडक्शन हुआ। ऑथर्स का मानना है कि इस वैक्सीन से शरीर ने 31 परसेंट से ज्यादा एचआईवी एड्स से बचाव और मुकाबला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *