फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल: मिलेंगे धमाकेदार ऑफर्स
Flipkart की Big Bllion Days 2019 सेल 29 सितम्बर से शुरू होने जा रही है और यह सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी। इस फेस्टिव सीजन Amazon और Flipkart की सेल की डेट्स में क्लैश हो रहा है यानी की दोनों सेल एक ही समय पर शुरू हो रही हैं। तो वहीँ Flipkart अपने Plus मेंबर्स के लिए इस सेल को 4 घंटे पहले शुरू कर देगा। इस सेल में मिलने वाली बेहतरीन डील्स में से एक Samsung Galaxy S9+ पर है। Flipkart Big Bllion Days 2019 में यह फोन बहुत बड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होने वाला है।
Flipkart Big Bllion Days 2019 में Samsung Galaxy S9 Plus पर पूरे 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। डील के टीजर में फोन की Rs 70000 की कीमत को काटकर Rs 34999 कर दिया गया है। यह डील हैंडसेट के 64GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिलेगी।
आपको बता दे Flipkart Big Billion Days 2019 में Axis और ICICI डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले खरीदार को स्पेशल ऑफर भी मिलेगा, जिससे Samsung Galaxy S9 Plus को और भी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।