फ्रांस ने कोरोना से निपटने के लिए दो हफ्ते बढ़ाया लॉकडाउन
फ्रांस की सरकार ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन दो हफ्ते को लिए बढ़ाकर 15 अप्रैल तक करने का निर्णय किया है। बता दे प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने इसका ऐलान किया। वही, फ्रांस में कोरोना वायरस से अबतक 1,994 लोगों की मौत हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, ‘लॉकडाउन के इन 10 दिनों के बाद यह साफ़ है कि हम इस महामारी की शुरुआत में हैं। यह पूर्वी फ्रांस को अपने अधिकार में ले चुका है और अब यह पेरिस और उत्तरी फ्रांस में आ रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के समझौते के अनुसार मैं दो हफ्ते तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा कर रहा हूं, जो अगले मंगलवार से शुरू होकर 15 अप्रैल तक रहेगी। वही, प्रधानमंत्री फिलिप ने एक कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्तिथि को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को फिर बढ़ाया जा सकता है।
RANJANA