फ्रांस ने कहा, संशोधित नागरिकता कानून भारत का आंतरिक है
फ्रांस के राजदूत एमैन्युल लेनां ने भारत में कहा कि संशोधित नागरिकता कानून नयी दिल्ली का आंतरिक और घरेलू मामला है. साथ ही कहा उनका देश धार्मिक स्वतंत्रता में विश्वास करता है. इसी दौरान उन्होंने ने कहा, भारत लोकतंत्र है और जब लोगों के विचारों में विवाद होता है तो वे सुप्रीम कोर्ट जैसे संस्थाओं का रुख कर सकते हैं जो कुशलतापूर्वक फैसला ले सकता है. लेनां ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि किसी भी देश के लिए भारत के आंतरिक मामले पर बातचीत करना उचित नहीं है. हम धार्मिक स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं और यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिसपर हम टिप्पणी करें.’
POSTED BY
RANJANA