फौजी ने तैयार किया बम को नष्ट करने वाला रोबोट: पंजाब

मुक्तसर के गांव दोदा के फौजी ने एक ऐसा रोबोट बनाया है, जो न सिर्फ फौज पर आर्थिक बोझ कम करेगा, बल्कि जवानों की कीमती जानें भी बचाएगा। बता दे फाैज जो उपकरण बम को डिफ्यूज करने को उपयोग करती है उसकी कीमत 1 करोड़ 75 लाख रुपए है और इस उपकरण में अगर कोई खराबी आ जाए तो उसे ठीक करने में 3-4 माह लग जाते हैं।

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *