फोन की टचस्क्रीन की स्लो रिस्पॉन्स को करे फ्री ऐप से 1 मिनट में रिपेयर
स्मार्टफोन में कई हैंग होने की प्रॉब्लम आ जाती है जिसके चलते स्क्रीन का रिस्पॉन्स भी लेट हो जाता है। वॉट्सऐप, वीडियो या म्यूजिक की लिस्ट को जब स्क्रॉल किया जाता है, तब वो अटक-अटक कर ऊपर या नीचे होती है। वही इस तरह की प्रॉब्लम फोन के गिरने से भी हो सकती है। इस तरह की प्रॉब्लम को टचस्क्रीन रिपेयर ऐप से सही किया जा सकता है। इस ऐप में दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके 1 मिनट में स्क्रीन को रिपेयर किया जा सकता है।
बता दे फोन की मेमोरी में स्पेस कम होता है, तब अक्सर फोन हैंग के साथ स्क्रीन का टच भी लेट रिस्पॉन्स करता है। फोन में कई बार यूजर्स हैवी ऐप्स इन्स्टॉल कर लेते हैं, जिसकी वजह से भी स्क्रीन हैंग करती है।
साथ ही बता दे इस ऐप को यूजर गूगल प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं। ऐप का मिनिमम साइज 1.1MB है। हालांकि, अलग डिवाइस पर ये अलग स्पेस लेता है। इस ऐप को अब तक 50 लाख से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है। तो वहीँ इस ऐप को एंड्रॉइड वर्जन 4.0.3 आइसक्रीम सेंडविच और उससे अपडेट पर इन्स्टॉल कर सकते हैं।
POSTED BY : KRITIKA