फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका, 18 की मौत और 16 लापता: सूडान
अफ्रीकी देश सूडान की राजधानी खारतूम की एक फैक्ट्री में एक भीषण दुर्घटना हुई है. बता दे यहां पर फैक्ट्री में एलपीजी टैंकर में धमाका हुआ. इसमें 23 लोगों की मौत हो गई. इसमें 18 भारतीय शामिल हैं. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए हैं.
इसी दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया, मिली सूचनाओं के अनुसार कुल 60 भारतीय श्रमिक कारख़ाने में काम करते थे. विस्फोट के समय उसमें से 53 कारख़ाने और आवासीय क्षेत्र में उपस्थित थे. हमें अफ़सोस, हमें कुछ भारतीय श्रमिकों के मारे जाने की सूचना मिली है. हम इस घटना की समीक्षा कर रहे हैं. हमारे राजदूत इन सभी अस्पतालों में जाकर घायल श्रमिकों से मिले और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.
POSTED BY
RANJANA