फेसबुक मैसेंजर रूम्स हुआ लॉन्च, कर सकेंगे 50 लोगों से वीडियो कॉल
फेसबुक ने अपने मैसेंजर ऐप के लिए एक बहुत ही विशेष सुविधा रोलआउट की है जो कि लॉकडाउन के चलते उपयोगकर्ता के लिए बहुत सहायक हो सकता है। कंपनी ने फेसबुक मैसेंजर रूम्स फीचर को लागू किया है और इसकी खास बात यह है कि इसमें एक साथ एक वक्त में 50 लोग वीडियो कॉल में जुड़ सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को एक चैट रूम सृजन करना होगा और इस चैट रूम का पूरा कंट्रोल होस्ट के हाथ में होगा।
इसी के साथ ही फेसबुक मैसेंजर रूम्स के बारे में कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर जानकारी शेयर की है। वीडियो कॉल के अतिरिक्त इस फीचर में न्यूज फीड या इवेंट्स से संबंधित जानकारी भी साझा की जा सकती है।
RANJANA