फेसबुक मैसेंजर में हुआ बड़ा परिवर्तन
फेसबुक ने घोषणा करते हुए बताया कि मैसेंजर ऐप में बड़ा परिवर्तन किया जा रहा है. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट किया है.
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘आप जो ऐप्स यूज करते हैं उन सब से ये बहुत अधिक तेज है और ज्यादा उत्तरदायी है. यदि आप अपने दोस्तों से बात करने के लिए एक ऐप दिन में कई बार खोला करते हैं तो हर सेकंड आप इंतजार नहीं कर सकते हैं.’ फेसबुक ने पूरे मैसेंजर का कोड बदल दिया है, अब फेसबुक मैसेंजर आपके मोबाइल का कम स्पेस लेगा और ये ऐप अपने असल साइज से घट कर एक चौथाई ही रह जाएगा. लोडिंग टाइम पहले से आधा हो जाएगा.
RANJANA