फेसबुक जियो प्लैटफॉर्म्स में 43,574 करोड़ रुपये का करेगी निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड और फेसबुक ने आज ऐलान किया कि हमारे बीच आपस का क़रार हुआ है। इस निर्णय के अंतर्गत फेसबुक जियो प्लैटफॉर्म्स में 43,574 करोड़ रुपये का विनिधान करेगी। फेसबुक के इस निवेश से जियो प्लैटफॉर्म्स का प्री-मनी एंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ रुपये आंकलन किया जा रहा है। जियो प्लैटफॉर्म्स में फेसबुक इस निवेश के द्वारा 9.9 प्रतिशत साझेदारी खरीद रही है।
इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि इस निवेश के साथ ही जियो प्लैटफॉर्म्स, रिलायंस रिटेल और फेसबुक के व्हाट्सएप के बीच वाणिज्यिक साझेदारी समझौता हुआ है। इसके अंतर्गत जियोमार्ट प्लैटफॉर्म पर रिलायंस रिटेल के न्यू कॉमर्स बिजनेस को व्हाट्सएप के द्वारा बढ़ाने में बड़ी सहायता मिलेगी। इसी के साथ ही, व्हाट्सएप पर छोटे कारोबारियों को भी सहायता मिलेगी।
RANJANA