फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के टॉप 10 में शामिल हुआ भारतीय शख्स का नाम

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन पिछले चार साल से एक भारतीय भगोड़े को तलाश रही है तो वहीँ इस शख्स का नाम भद्रेश कुमार पटेल है। जानकारी
के अनुसार वो एफबीआइ के टॉप 10 मोस्ट वांटेड लिस्ट में नाम है। वहीँ भद्रेश को पकड़ने के लिए अबतक का सबसे बड़ा अभियान शुरू हो गया है।

बता दे अहमदाबाद के विरामगाम के रहने वाले पटेल, एफबीआइ की शीर्ष 10 की सूची में सर्वाधिक वांछित भगोड़ों की सूची में शामिल हैं और उसपर करीब 70 लाख रुपये का ईनाम है। तो वहीँ एफबीआइ पटेल को एक ‘बेहद खतरनाक’ अपराधी और हत्यारा मानता है, जिसने अपनी पत्नी को बड़े ही विचित्र तरीके से मैरीलैंड के हनोवर में डंकिन डोनट्स स्टोर में मार डाला था।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *