फेडरर ने 10वीं बार बासेल ओपन चैम्पियन में हासिल की जीत
स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने रविवार को बासेल ओपन का फाइनल जीत लिया है। तो वहीँ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनाएर को 6-2, 6-2 से हराया और फेडरर रिकॉर्ड 10वीं बार चैम्पियन बने। वहीँ उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार 24वीं और कुल 75वीं जीत दर्ज की है। पिछली बार वे 2013 के फाइनल में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से हारे थे।
बता दे घरेलू मैदान पर इस जीत को फेडरर ने अविश्वसनीय बताया और मैच के बाद ट्रॉफी लेने के दौरान वे 9000 दर्शकों के सामने भावुक हो गए थे। फेडरर करियर की शुरुआत से पहले इस कोर्ट पर बॉल बॉय थे। साथ ही उन्होंने 103वां एटीपी टाइटल अपने नाम किया। वहीँ वे अमेरिका के जिमी कोनर्स के सबसे ज्यादा 109 एटीपी टाइटल से अब सिर्फ छह खिताब पीछे हैं।
POSTED BY : KRITIKA