फुलैरा दूज को भगवान कृष्ण खेलेंगे फूलों की होली
फुलैरा दूज 25 फ़रवरी से मनाई जाएगा, यह त्योहार दूज हर साल फाल्गुन महीने में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. फुलैरा दूज को फाल्गुन मास में सबसे शुभ और धार्मिक दिन माना जाता है. कहा जाता है, इस दिन भगवान कृष्ण पवित्र होली के त्योहार में भाग लेते हैं जगह रंग-बिरंगे फूलों से होली खेलते हैं. यह त्योहार लोगों के जीवन में ख़ुशी और उत्साह लेकर आता है.
फुलैरा दूज के दिन लोग अपने पूजाघर में भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करते हैं. इसके बाद उन्हें होली पर खेला जाने वाला गुलाल अर्पित किया जाता है.
RANJANA
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂