फुटबॉल चैम्पियंस लीग शुरू, विजेता को मिलेंगे 632 करोड़ रु.
आज से शुरू होने जा रहा है यूरोप के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट यूईएफए चैम्पियंस लीग वहीँ आपको बता दे यह दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग है। 64 साल पुराने इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। चैम्पियन बनने वाली टीम को लगभग 632 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे। यह फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली फ्रांस की टीम की इनामी राशि से भी 143% ज्यादा है। फ्रांस को पिछले साल फाइनल जीतने पर 260 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिले थे। इस बार फाइनल मुकाबला इंस्ताबुल के अतातुर्क स्टेडियम पर 30 मई 2020 को खेला जाएगा।
आगे बता दे की अब तक स्पेन के क्लब ने 18 बार खिताब अपने नाम किया है। इस मामले में वह पहले स्थान पर है और दूसरे स्थान पर इंग्लैंड है। उसके क्लब 13 बार चैम्पियन बन चुके है और तीसरे स्थान पर इटली है। उसके क्लब 12 बार चैम्पियन बने और 16 फाइनल हारे।
टूर्नामेंट के ऑलटाइम टॉप स्कोरर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कुल 162 मैच में 126 गोल किए। इनमें से 105 गोल सिर्फ रियाल मैड्रिड के लिए ही किए थे। 15 गोल मैनचेस्टर यूनाइटेड और 6 गोल युवेंटस के लिए किए। दूसरे स्थान पर काबिज लियोनल मेसी ने सिर्फ बार्सिलोना के लिए सारे मैच खेले। उन्होंने 135 मैच में 112 गोल दागे।