फीफा विश्व कप क्वालीफ़ायर: अफगानिस्तान-इंडिया के बीच मैच हुआ ड्रॉ
भारत ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में गोल करके अफगानिस्तान के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच में गुरुवार को यहां 1-1 से ड्रॉ खेला। तो वहीँ इस परिणाम का मतलब है कि विश्व रैंकिंग में 106वें नंबर पर काबिज भारत को क्वालीफाइंग में अब भी अपनी पहली जीत की दरकार है।
साथ ही भारतीय टीम जब अपनी दूसरी हार की तरफ बढ़ रही थी तब स्थानापन्न सीमिनलेन डोंगेल ने गोल किया। वही अफगानिस्तान ने जेल्फागर नाजरी के गोल की मदद से बढ़त बनाकर भारत को परेशानी में डाल दिया था। भारत ग्रुप-ई में अब भी चौथे स्थान पर बना हुआ है। बता दे मैच सेंट्रल रिपलब्लिकन स्टेडियम में बेहद ठंडे मौसम में खेला गया। शाम को तापमान नौ डिग्री तक चला गया था।
POSTED BY : KRITIKA