फिल्म दंगल की चीन के राष्ट्रपति ने की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के चरखी-दादरी में चुनावी रैली को संबोधित किया. तो वहीँ इस दौरान उन्होंने हरियाणा की बेटियों की जमकर तारीफ की. इसी क्रम में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म दंगल का भी जिक्र किया. साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि हाल ही में भारत दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें बताया कि उन्होंने दंगल फिल्म देखी है और कहा है कि आपकी बेटियां बहुत हिम्मतवाली हैं.
बता दे साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, जायरा वसीम और साक्षी तंवर स्टारर फिल्म दंगल पहलवान गीता फोगाट और उनकी उपलब्धियों पर आधारित थी. साथ ही फिल्म में दिखाया गया था कि पहलवान महावीर सिंह फोगाट ने अपनी दोनों बेटियों को किस तरह ट्रेंड किया और उन्होंने एक दिन कई मैडल्स जीत कर देश का नाम रोशन किया. फिल्म ने देश-विदेश में जबरदस्त बिजनेस किया था.
बात करें फिल्म दंगल की तो इस फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया था बल्कि चीन में भी ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी.
POSTED BY : KRITIKA