फिर से शुरू हुई घर-घर सब्जी सप्लाई: मध्यप्रदेश
नगर निगम आज से फिर घर-घर सब्जी पहुंचाएगा। अभी चुने हुए इलाकों में ही सब्जी की आपूर्ति की जाएगी। इसके बाद शहर के अन्य इलाको में भी यह सुविधा मिल सकेगी। सब्जी की दिक्कत न हो इसलिए शहर को 8 हिस्सों में बांटा गया है। इस दौरान नगर निगम प्रशासक कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों को मुश्किल न हो इसलिए यह कार्य योजना फिर से शुरू की जा रही है। इस व्यवस्था के अंतर्गत पृथक-पृथक गांव के किसान वेंडर के जरिये से नगर निगम को सब्जी बेच सकेंगे। फिर यह सब्जी पृथक-पृथक क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी।
लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने निवासियों तक आवश्कयता की खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए 29 से अधिक प्रतिष्ठानों को नियुक्त किया है। परंतु कुछ लोग इन प्रतिष्ठानों पर नाॅन फूड आयटम जैसे-झाडू, सिगरेट, तंबाकू, शेविंग क्रीम आदि के लिए ऑर्डर कर रहे हैं।
परेशानी होने पर इन नंबरों पर कर सकते हैं 9425377813, 9826247187, 9826415305, लाल घाटी, पुराने भोपाल से प्रोफेसर कॉलोनी तक के लोग 7000534116 और बीएचईएल वाले इलाके के लोग 9981097922 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
RANJANA