फाइनेंशियल टाइम्स की पहली महिला संपादक होंगी रौला खलफ
फाइनेंशियल टाइम्स के 131 साल के इतिहास में पहली बार रौला खलफ इसको संपादित करने वाली पहली महिला बन जाएंगी। फाइनेंशियल टाइम्स के वर्तमान संपादक लियोनेल बार्बर जनवरी में अपना पद छोड़ देंगें।
आपको बता दे खलफ ने सल्मोन पिंक न्यूजपपेर में दो दशकों से अधिक समय के दौरान उप संपादक, विदेशी संपादक और मध्य पूर्व संपादक के रूप में कार्य किया है। हाल के वर्षों में उन्होंने ‘एफटी’ पर महिला पाठकों और पत्रकारों की संख्या बढ़ाने पर जोर देने की मांग की है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि ‘दुनिया के सबसे बड़े समाचार संगठन ‘एफटी’ में संपादक के पद पर नियुक्त होना मेरे लिए एक महान सम्मान की बात है।
POSTED BY
RANJANA