फलस्तीनी के बच्चों को भारत ने दिए सौर ऊर्जा से संचालित स्टडी लैंप
भारत ने फलस्तीन के प्राथमिक स्कूल में हाशिए पर रहे बेडौइन समुदाय के बच्चों को सौर ऊर्जा से संचालित ‘स्टडी लैंप’ दिए। बता दे भारत ने 150 वीं गांधी जयंती छात्र सौर राजदूत कार्यशाला के हिस्से के रूप में यह लैंप दान किए हैं, इसलिए कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आत्मनिर्भरता के सिद्धांतों का संचार किया जा सके और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों के प्रति सतर्कता बढ़ाई जा सके।
POSTED BY
RANJANA