फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से 1500 करोड़ रु की 94 एकड़ जमीन हथिया ली
भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने भू-माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान में जमीन के बड़े खेल का खुलासा किया। इस दौरान पुलिस ने तिलक सहकारी गृह निर्माण सोसायटी के अध्यक्ष रिटा. कर्नल भूपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष व होटल सूरज के संचालक शफीक मोहम्मद सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त सभी पर एयरपोर्ट रोड की 93.5 एकड़ जमीन फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के द्वारा हथियाने और इस पर इंद्रविहार कॉलोनी बनाकर 1700 से ज्यादा लोगों को प्लॉट बेचने का आरोप है।
RANJANA