फडणवीस फिर चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता
महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है। तो वहीँ भाजपा ने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई जिसमे फडणवीस को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया। साथ ही भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के उपाध्यक्ष अविनाश खन्ना को पर्यवेक्षक बनाया।
बता दे शिवसेना ढाई साल अपना मुख्यमंत्री बनाए जाने पर अड़ी है। हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को साफ कर चुके हैं कि 5 साल तक वे ही मुख्यमंत्री रहेंगे तो वहीँ इसी बीच भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि “अगले 2 दिनों के बीच सब कुछ फाइनल हो जाएगा और 4 दिनों में शपथ ग्रहण होगा। साथ ही राज्य में फिर एक बार भाजपा महा युति की सरकार ही बनने जा रही है।”
POSTED BY : KRITIKA