फडणवीस ने सरकार गठन पर दिया बयान
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच मंगलवार को बयानबाजी तेज हो गई तो वहीँ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 5 साल तक मैं ही मुख्यमंत्री रहूंगा। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर 50:50 फॉर्मूला जैसा कोई समझौता नहीं हुआ है। इससे पहले शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के पास भी विकल्प हैं, लेकिन वे इसे स्वीकार करने का पाप नहीं करना चाहते है। साथ ही दूसरी ओर, सरकार बनाने पर अंतिम फैसले के लिए बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की बैठक की चर्चा है।
तो वहीँ पत्रकारों के साथ चर्चा में फडणवीस ने शिवसेना की ओर से ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के फॉर्मूला को पूरी तरह से नकार दिया है और उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते शपथ ग्रहण की उम्मीद है। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अब महाराष्ट्र में सत्ता के करीब पहुंची भाजपा-शिवसेना की दरार और बढ़ गई है।
POSTED BY : KRITIKA