फडणवीस ने की शाह से मुलाकात
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच अपनी अपनी शर्तों पर अड़ी शिवसेना और भाजपा में बयानों के तीर जारी हैं। तो वहीँ अब महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन मंत्री एवं धुले से भाजपा नेता जय कुमार रावल ने कहा है कि “बीजेपी नेता राज्य में दोबारा चुनाव के लिए तैयार हैं और वहीँ उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली शिवसेना के व्यवहार पर भी नाराजगी जताई है।”
साथ ही दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं के बीच महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा भी होगी।
POSTED BY : KRITIKA