प चिताम्बरम की और इशारा कर मोदी ने दिया बयान
पूर्व गृह एवं वित मंत्री पी चिदंबरम पर इशारा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के मामलों में हुई कानूनी कार्रवाई पर कहा, ‘उनकी सरकार ने दूसरी पारी प्रारंभ करते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ भी निर्णायक लड़ाई छेड़ दी है. भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को उनकी सही जगह पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है. कुछ लोग अपने उचित जगह पहुंच भी गये हैं.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की प्रतिबद्धता अटल है. कुछ लोगों ने इस देश में अपने आप को कानून और अदालतों से भी ऊपर समझ लिया था तो वही आज वही लोग अदालतों से जमानत की गुहार लगा रहे हैं.’ उन्होंने अन्य भ्रष्टाचारियों पर भी शीघ्र कानून का शिकंजा कसने की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘अभी तो सिर्फ शुरूआत हुई है, अभी बहुत काम बाकी है.’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को रांची ने आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई, मुस्लिम महिलाओं हितों की रक्षा तथा जम्मू कश्मीर के विकास के उपायों सहित अपनी सरकार के पहले 100 दिनों में उठाये गये कदमों का उल्लेख करते हुए बृहस्पतिवार को यहां कहा कि ‘इन सभी मामलों में देश ने अभी उनकी सरकार का बस ‘ट्रेलर देखा है, पूरी फिल्म तो अभी बाकी है.’