प्लास्टिक से बनाया गया दुनिया का पहला समुद्री कब्रिस्तान
समुद्रो, नदियों और तालाबों में बढ़ रहे प्रदूषण और उनमें फेंके जा रहे प्लास्टिक से कई तरह की प्रजातियों के लिए खतरा फ़ैल रहा है। इसके प्रति जाग्रत करने के लिए केरल के कोझिकोड में प्लास्टिक की बोतलों से दुनिया का पहला समुद्री कब्रिस्तान बनाया गया है। इसको बनाने के लिए सिर्फ प्लास्टिक का प्रयोग किया गया है।
POSTED BY
RANJANA