प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए, कॉफी के कचरे से बनाया धूप का चश्मा
यूक्रेन की एक कॉफी कंपनी ने प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए कॉफी के कचरे से धूप में लगाया जाने वाला चश्मा बनाया है। बता दे इसका नाम ही कॉफी सनग्लासेस रखा गया है। इसको लगाते ही कॉफी की खुशबू आएगी। यह अनेक तरह के चश्मे की तरह ही मजबूत और लचीला है। कॉफी और सनग्लासेस दोनों ही ब्लैक होते हैं, जो हर किसी को सूट करते हैं।
प्लास्टिक के बजाय कॉफी से बना यह धूप का चश्मा लोगों में बहुत पसंद किया जा रहा है। यह वजन में प्लास्टिक से भी हल्का है, इसकी फ्रेम इतनी मजबूत है कि पांच साल तक खराब नहीं होगी।
RANJANA