प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन समेत खुली कई दुकानें: दिल्ली
दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कोरोना से लगातार सामने आ रहे केसों के बीच लाखों लोगों को बड़ी राहत भरी खबर दी है। दिल्ली के लोग आज से प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और वॉटर प्यूरीफायर को ठीक करने वालों को घर बुला सकेंगे। इसके अतिरिक्त मार्किट में इलेक्ट्रिक पंखे और किताब-स्टेशनरी की दुकानें भी खुल सकेंगी। बता दे दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार लोगों की की मुश्किलों को देखते हुए आराम का दायरा कुछ और बढ़ाया है। दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने सोमवार को इस संबंध में निर्देश लागू किए हैं।
इस आदेश के दौरान कहा गया है कि वेटनरी हॉस्पिटल, क्लीनिक, पैथ लैब, वैक्सीन और दवा की बिक्री और पूर्ति से जुडी दुकानों को खोलने की भी रियायत रहेगी। इसी के साथ ही राज्य के बाहर मेडिकल और वेटनरी से जुड़े व्यक्तियों, वैज्ञानिक, नर्स, दाई, पैरा मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन सहित एंबुलेंस को कही भी आवागमन की रियायत रहेगी।
RANJANA