प्रीमियम WagonR का नाम XL5 रख लाने की तैयारी में मारुति
Maruti Suzuki अपनी पॉप्युलर कार वैगनआर का प्रीमियम मॉडल लाने की तैयारी कर रही है जिससे हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रीमियम Maruti WagonR को Maruti XL5 नाम से लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से होगी। तो वहीँ तस्वीरों से मारुति की इस नई कार के कई डीटेल सामने आए हैं।
मारुति वैगनआर के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले प्रीमियम मॉडल में प्रमुख बदलाव इसके फ्रंट में देखने को मिलेंगे। नए मॉडल में नई डिजाइन की ग्रिल, नए हेडलैम्प, नए बंपर और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स होंगी और यही नहीं इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प और करीब 180 mm का ग्राउंड क्लियरेंस दिए जाने की उम्मीद है।