प्रसार भारती ने रामायण दोबारा से शुरू करने का लिया निर्णय
भारत में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉक डाउन हो रखा है. इसी लॉकडाउन के बीच प्रसार भारती ने बीत जाने वाला सीरियल दोबारा से शुरू करने का निर्णय लिया है. सुबह 9 बजे रामायण’ के बाद महाभारत का प्रसारण होने वाला है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लोगों को याद दिलाया है. लॉकडाउन में लोगों की भारी मांग के बाद आज से एक बार फिर उसी दौर की यादें नई होने वाली हैं. जनता की प्रमुख मांग पर प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने दोबारा महाभारत का प्रसारण किए जाने का निर्णय लिया है.
वही, प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर बताया, आज दोपहर 12.00 बजे और शाम 7.00 बजे देखना मत भूले ‘महाभारत’. यदि आपके यहाँ यह दोनों चैनल नहीं आते है तो अपने केबल ऑपरेटर से संपर्क करे. केबल ऑपरेटर को यह दोनों चैनल देना अनिवार्य है.
RANJANA