प्रभास की फिल्म ‘साहो’ का जादू छाया बॉक्स ऑफिस पर, कमाये ३०० करोड़
साउथ के सुपरस्टार ‘प्रभास’ और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रिलीज के 15वें दिन भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. दर्शकों को श्रद्धा कपूर और प्रभास की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. वहीं फिल्म की कामयाबी और जबरदस्त एक्शन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है की इस फिल्म ने शुक्रवार को 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इस हिसाब से ‘साहो’ फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक करीब 141.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
वहीं ‘साहो’ की ओवरऑल कमाई की बात करें तो यह फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद करीब है. हालांकि फिल्म की कमाई में पहले के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है. आपको यह भी बता दे की प्रभास और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है.