प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे ने जजों की सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाने को लेकर दिया जवाब
प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे ने जजों की सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाने को लेकर कहा, अगर ऐसा होता है तो जज ज्यादा लंबे समय तक काम करने को तैयार हैं। सीजेआई ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल के सुझाव का जवाब देते हुए यह बात कही।
इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 47वें प्रधान न्यायाधीश के सम्मान समारोह में वेणुगोपाल ने कहा, वकील 70-80 की वर्ष की उम्र में अदालतों में बहस कर रहे हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के जजों की सेवानिवृत्ति आयु 70 और हाईकोर्ट के जजों की उम्र 68 वर्ष तक की जा सकती है।
POSTED BY
RANJANA