प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेमंत सोरेन को जीत के लिए दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को राज्य विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी। इसी दौरान उन्होंने ट्वीट किया कि उनकी पार्टी राज्य की सेवा करती रहेगी और सार्वजनिक केंद्रित मुद्दे उठाती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, हेमंत सोरेन और झामुमो नीत गठबंधन को झारखंड चुनाव में जीत के लिए बधाई। उन्हें राज्य की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं।
वहीं, अमित शाह ने कहा कि ‘हम झारखंड की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार प्रदेश के विकास के लिए तत्पर रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन।
POSTED BY
RANJANA