प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के दूसरे कार्यकाल में अलग-अलग मंत्रालयों के शुरुआती छह महीने के कामकाज की समीक्षा की। इसी दौरान उन्होंने मंत्रियों और नौकरशाहों से आधारिक संरचना और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नीतियां बनाने को कहा।
सूत्रों के मुताबिक, दोपहर से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र की समीक्षा की। दोपहर बाद उनका ध्यान आधारभूत क्षेत्र पर रहा जिसमें विभिन्न समितियों के सचिवों ने तीन क्षेत्रों पर मंत्रिपरिषद के समक्ष प्रस्तुति दी।
POSTED BY
RANJANA