प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसोचैम की बैठक में दिया बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘100 साल एसोचैम’ में शामिल होने पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एसोचैम ने आज एक मुख्य पड़ाव पार किया है। 100 वर्ष का अनुभव बहुत बड़ी पूंजी होता है। मैं एसोचैम के सभी सदस्यों को इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्या उद्योग जगत नहीं चाहता था कि देश में टैक्स का जाल कम हो। हर राज्य में अलग अलग दरों की परेशानी से उसे मुक्ति मिले। हम जीएसटी लाए। व्यापार जगत से जो भी फीडबैक मिला, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के लिए काम करने में काफी गुस्सा झेलना पड़ता है, कई लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ती है, लेकिन ऐसाा इसलिए संभव हो पाता है क्योंकि देश के लिए करना है।
POSTED BY
RANJANA