प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उद्धव ठाकरे से हुई मुलाकात
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई है. उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार शाम को पुणे हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया, इसके बाद दोनों नेता एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल थे.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूट गया था. ठाकरे की तरफ से बीजेपी से रिश्ता खत्म करने और कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार का गठन करने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी.
POSTED BY
RANJANA