प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंक पर दिया करारा प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आतंक पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आतंकवादियों को फंडिंग और हथियार हासिल करने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित सूची में आतंकियों के नाम शामिल करने और टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली संस्था एफएटीएफ की कार्रवाई का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए और इसके उद्देश्य को समझना चाहिए। उन्होंने ये बात संयुक्त राष्ट्र में आंतकवादी एवं हिंसक चरमपंथी विचारों के खिलाफ रणनीतिक कार्रवाई पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही। इस दौरान उनका इशारा चीन और पाकिस्तान की ओर था।

आपको बता दे भारतीय विदेश मंत्रालय में पश्चिमी देशों के विभाग के सचिव गीतेश शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने इस दौरान आंतकवाद के खिलाफ द्वीपक्षीय एवं क्षेत्रीय सहयोग और खुफिया जानकारियों के आदान-प्रदान के तंत्र को मौजूदा हालात के अनुसार बनाने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि आतंकवादियों को धन और हथियार प्राप्त करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इस उद्देश्य को साकार करने के लिए, हमें संयुक्त राष्ट्र लिस्टिंग और एफएटीएफ जैसे तंत्रों के राजनीतिकरण से बचने की आवश्यकता है। इन तंत्रों को लागू करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *