प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आरंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आरंभ किया। इससे पहले धर्मशाला पहुंचने पर सड़क किनारे खड़े हजारों कार्यकर्ताओं और छात्रों ने उनका शानदार स्वागत किया। मोदी के मंच पर पहुंचने पर निवेशकों ने खड़े होकर तालियों से स्वागत किया। इसी दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने देवरथ भेंट कर मोदी का स्वागत किया। उद्योग मंत्री ने कहा हिमाचल को देश विदेश में इन्वेस्टर मीट से पहचान मिली है। इस दौरान निवेशकों को हिमाचल की लघु फिल्म दिखाई गई।
साथ ही सीआईआई के बनर्जी ने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक अच्छी पहल की है। गुजरात में भी मोदी ने कुछ ऐसी शुरुआत की थी। दुनिया भर में मोदी के नेतृत्व में देश का मान बढ़ा। रोजगार सृजन पर सीआईआई का जोर है। धर्मशाला को मॉडल इंस्टीट्यूट की सौगात दी।
POSTED BY
RANJANA