प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल
अपने थाईलैंड दौरे के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल हुए हैं। तो वहीँ वह इस बैठक में आसियान देशों के नेताओं को संबोधित करेंगे। साथ ही इससे पहले जापानी प्रधानमंत्री शिंजों आबे से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने भारत में इसी महीने के अंत में होने वाली विदेश और रक्षा मंत्रियों की 2+2 वार्ता का स्वागत किया है।
बता दे भारत के विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है जिसके मुताबिक दोनों नेताओं ने इस बात को लेकर सहमति जताई कि इस वार्ता से दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा सहयोग को गति प्रदान करने में मदद मिलेगी।
POSTED BY : KRITIKA