प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को हुआ फायदा
वित्त मंत्रालय ने आज जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 22 अप्रैल तक 33 करोड़ से ज्यादा गरीबों को 31,235 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी गई है। मंत्रालय की तरफ से दी गई खबर के अनुसार, 20.05 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों के खाते में 10,025 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। करीब 2.82 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और विकलांग नागरिकों को 1405 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त पीएम-किसान स्कीम की पहली किस्त के तहत 8 करोड़ किसानों को 16,146 करोड़ रुपए स्थानांतरण किए गए हैं। इसी के साथ ही ईपीएफ योगदान के रूप में 68,775 प्रतिष्ठानों में 162 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, जिससे 10.6 लाख कर्मचारियों को लाभ मिला है। 2.17 करोड़ बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को 3497 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है।
RANJANA