प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलेंगे एक हजार रुपये: हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में 25 प्रतिशत कर्मचारी कार्यालयों में पहुंचेंगे और कामकाज संभालेंगे। शिमला स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि तीन मई तक सभी सरकारी व गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इसी के साथ ही शिक्षक भी घर से बाहर नहीं आएंगे।
गृह मंत्रालय की तरफ से लागू सलाहकार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी की संस्तुति के आधार पर कार्यरूप में परिणति होगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 1.1 लाख लोगों को एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। फूल व चेरी उत्पादकों और मालियों को हुई हानि की अदायगी होगी। इसके अतिरिक्त पीटीए और पैट शिक्षकों के सामान्य करने के मामले पर भी वार्ता हुई, परंतु कोई निर्णय नहीं हो सका। सभी जिलों में तीन मई तक लॉकडाउन लागू रखने का फैसला लिया है। 50 हजार पीपीइ किट, 10 हजार एन-मास्क, 10 हजार सर्जिकल खरीदें जा रहे हैं।
RANJANA