प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 16.61 लाख लोगों को मिला रोजगार: केंद्र सरकार
केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री आरके सिंह ने राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 16.61 लाख लोगों को प्रभावपूर्ण ढंग से व्यापार उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-20 के बीच करीब 73.47 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि युवाओं को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 371 कोर्स कराए गए हैं। आइटीआइ के 15,697 औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों से 137 कारोबारियों को लंबी अवधि का प्रशिक्षण दिया गया,
RANJANA