प्रदेश में 13545 घर बने: प्रधानमंत्री आवास योजना
कैप्टन सरकार सूबे में केंद्र की योजनाओं को पूरी तरह लागू नहीं करवा पा रही है। नतीजा केंद्र की कई योजनाओं से गरीब भूखंड वंचित हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजाब सरकार को प्रथम चरण में 14 हजार मकान बनाने का उद्देश्य दिया था। इनमें से 13989 लाभपात्रियों को करीब 165.73 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई थी। 13552 मकान तो कंप्लीट भी हो चुके हैं।
RANJANA