प्रदेश में प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ाने पर योजना बनाई जाए: सीएम योगी
कोरोना वायरस की महामारी पर नियंत्रण लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोर टीम के साथ निरन्तर मीटिंग में समीक्षा करने के साथ ही आगे की योजना भी तैयार करते हैं। इसी के साथ सीएम ने आज सरकारी आवास पर बैठक में कोरोना संक्रमण की लड़ाई की रणनीति तय की है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अब कोरोना ग्रसित रोगियों के उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ाने पर योजना बनानी चाहिए, चूंकि इसके अच्छे नतीजे मिले हैं। अस्पतालों में सभी जरुरी संसाधनों का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना अस्पतालों में आवश्यक रूप से केवल कोरोना संक्रमण का ही उपचार हो अब अन्य चिकित्सा गतिविधियां इन अस्पतालों में न की जाएं। अस्पतालों में उपस्थित कोरोना से जुड़े तथा अन्य बायोमेडिकल वेस्ट का सुरक्षित निपटान सुनिश्चित किया जाए।
RANJANA