प्रदेश के विकास पर बात करेंगे योगी आदित्यनाथ
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 सितंबर को आगरा में प्रदेश के विकास पर बात करेंगे। साथ ही अपने ढाई साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों पर विस्तार से बात करेंगे। इसी दौरान पहला अवसर होगा ‘हिन्दुस्तान’ के ‘तरक्की का राजमार्ग’ कार्यक्रम की पहली कड़ी का।
आपको बता दे होटल क्लार्क शिराज में होने वाले इस आयोजन की खास बात यह होगी. मुख्यमंत्री उत्तर-प्रदेश सात सौ खरब की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर’ विषय पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे। खासतौर पर प्रदेश में निवेशकों के लिए बदले माहौल में निवेश की संभावनाओं के साथ-साथ उन विकास योजनाओं की भी बात करेंगे, जिनके माध्यम से यूपी तरक्की के राजमार्ग पर तीव्र गति से अग्रसर हुआ है और आगे भी होगा। सीएम ब्रज के विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अब तक उठाए गए कदम और आगामी योजनाओं की जानकारी भी मंच से साझा करेंगे।