प्रत्यर्पण कानून के प्रस्ताव को लेकर प्रदर्शन का दौर जारी
प्रत्यर्पण कानून के प्रस्ताव को लेकर हॉन्गकॉन्ग में प्रदर्शन का दौर जारी है। फ्रॉग मास्क पहनकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने व्यापारिक और सार्वजनिक संस्थाओं समेत कई रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की। इस कारण शनिवार को हॉन्गकॉन्ग में रेल सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई।
बता दे सरकार आपात शक्तियों का इस्तेमाल करने और नकाब पर पाबंदी लगाने के बारे में विचार कर रही है। इसके खिलाफ शुक्रवार को हजारों लोगों ने नकाब पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था। 1 अक्टूबर को चीन ने कम्युनिस्ट सरकार के 70वीं वर्षगांठ के दौरान भव्य समारोह किया था। इस दौरान पुलिस की गोली से एक 18 साल के प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी। उसके बाद से प्रदर्शन हिंसक हो गया। लोग सड़कों पर उतरे और तोड़फोड़ करने लगे।