प्रकाश जावड़ेकर ने कोरोना संक्रमण पर की वार्ता
राष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के प्रकोप की रोकथाम के लिए 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. इस पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत कोरोना से अभी तक बेहतर तरीके से निपटने में कामयाब रहा है और यदि यह लागू रहता है तो बंद के नियमों में और छूट दी जा सकती है.
इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी संकट की स्थिति में नहीं हैं. उन्हें पता है कि क्या करना है और कब करना है. उन्होंने यूपी सरकार द्वारा कोटा से छात्रों को वापस लाने के विषय पर कहा कि प्रधानमंत्री ने आग्रह किया है कि लोग जहां हैं, वहीं रहें और इसका पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए.
RANJANA