पौष के महीने में सूर्य देव की पूजा का जाने विशेष महत्व
इस साल पौष मास 13 दिसंबर, शुक्रवार से शुरू हो चुका है और यह 10 जनवरी 2020 तक रहेगा. पौष के महीने में सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व होता है. धार्मिक पुराणों में सूर्य को प्रधान देवता माना गया है. मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए हर महीने में सूर्य के एक विशिष्ट रूप की पूजा का विधान है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार पौष के महीने में भग नामक सूर्य की उपासना होती है. आपको बता दे अथर्ववेद और सूर्योपनिषद में सूर्य देव को परब्रह्म माना गया है. कहा जाता है सूर्य देव का वर्ण रक्त के समान है. पौष मास की संक्रांति को धनु संक्रांति कहते हैं,
POSTED BY
RANJANA